BSNLमें मर्ज होगा MTNL


 सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी BSNL और MTNL को दोबारा खड़ा करने के लिए सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। कैबिनेट बैठक में BSNL और MTNL के पुनरुद्धार की योजना को मंजूरी दे दी गई है। इसके साथ ही कैबिनेट बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि अनधिकृत कॉलोनियों के निवासियों को मालिकाना हक दिया जाएगा। 


कैबिनेट के फैसलों का ऐलान करते हुए टेलिकॉम मिनिस्‍टर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पूर्व में BSNL के साथ नाइंसाफी हुई है। हम BSNLऔर MTNL के विलय की योजना पर काम कर रहे हैं। इसके साथ ही रविशंकर प्रसाद ने कहा कि BSNL और MTNL के कर्मचारियों के लिए सरकार वीआरएस पैकेज लाएगी।